Tuesday, April 14, 2020

सफलता(Success)


ज्यादातर लोग उतने ही खुश रहते हैं, जितना वो अपने दिमाग में तय कर लेते हैं.  .

  संघर्ष इंसान को मजबूत बनाता है! फिर चाहे वो कितना भी कमजोर क्यो न हो.  .  “अगर हारने से दर लगता है तो, जितने की इच्छा कभी मत रखना !!  . 

 “डर मुझे भी लगा फांसला देख कर, पर मैं बढ़ता गया रास्ता देख कर, खुद ब खुद मेरे नज़दीक आती गई मेरी मंज़िल मेरा हौंसला देख कर।"  .

  “इंसान को कठिनाइयों की आवश्यकता होती है, क्योंकि सफलता का आनंद उठाने कि लिए ये ज़रूरी हैं।”  .

  “अपने मिशन में कामयाब होने के लिए, आपको अपने लक्ष्य के प्रति एकचित्त निष्ठावान होना पड़ेगा।”  .  

जमाने की नजर मेँ थोड़ा सा अकड कर चलना सीख ले ऐ दोस्त, मोम जैसा दिल लेकर फिरोगे तो, लोग जलाते ही रहेँगे.  .  

सफलता हमारा परिचय दुनिया को करवाती है, और असफलता हमें दुनिया का परिचय करवाती है.  .  वजह से तो डूबता हे हर कोई, बेवजह डूबो तो कुछ बात बने.  .  जो नहीं है हमारे पास वो “ख्वाब” हैं, पर जो है हमारे पास वो “लाजवाब” हैं.  ., 


-----------------------------------------------------------------
English Translation:-

Most people are as happy as they decide in their minds.  .


 Conflict makes humans strong!  Then no matter how weak it is.  .  "If you feel like losing, don't ever wish to win !!"  .


 "I also felt afraid after seeing the trajectory, but after seeing the way I kept growing, I myself came close to me, seeing my destination, my courage.".


 "A human being needs difficulties because they are necessary to enjoy success."  .


 "To be successful in your mission, you have to be unwavering loyalty to your goal."  .


 In the eyes of the times, learn to walk with a little stride, my friend, if you move with a heart like wax, people will keep on burning.  .



 Success introduces us to the world, and failure introduces us to the world.  .  Because of this, everyone drowns, drowns unnecessarily if something happens.  .  We do not have those "dreams", but those that we have are "wonderful".  .,

2 comments:

स्वयं को पसंद करना सीखना(Learn to like your self )

आत्म-स्वीकृति आत्म-प्रतिष्ठा  पिछले सेक्शन में, हमने देखा कि आत्म-प्रतिष्ठा किस तरह से पैदा होती है और आपकी आत्म प्रतिष्ठा को कम या ज्यादा ...