Sunday, April 12, 2020

मकान मेरा छोटा हैं (My house is small)



मकान मेरा छोटा है
पर ख्वाब मेरे बड़े है,
छोटे घर की छत से सितारे नज़र आते हैं ,
राह मेरी मुश्किल हैं,पर आसमान मेरी मंज़िल है
लेकिन आँधी से जो डरे वो परिंदा नहीं हूँ मैं
अपनी उड़ान हौसँलो से भर रहा हूँ मैं
जो किसी और ने किया हैं वो क्यों दोराहया जाये
जिसे किसी ने सोचा तक नहीं वो क्यों न करके देखा जाये
मिसाल देने से लाख बेहतर हैं मिसाल बनो !
ये बात मैं दावे से कह सकता हूँ ,
मुझसा ना कोई है और ना कोई होगा ...
और ये बात भी मैं दावे से कह सकता हूँ कि आपसा न कोई हैं और ना कोई होगा

ये खूबसूरत बातें अनुपम खेर जी ने कही है जो की अाज मेरी ज़िन्दगी पे सटीक बैठती हैं
मेरे इस सफर की शुरुआत बहुत पहले हुई जिसमें कभी मैं गिरा,कभी मुझे गिराया भी गया
पर इस भीड़ से अलग होने की आग ने कभी मुझे रुकने नहीं दिया ! काम करता गया लोगों से सीखता गया और बढ़ता गया और अभी तो और भी आगे जाना हैं
‌मैं बहुत छोटे गाँव और निम्न मध्यम वर्ग से आता हूँ ठेठ देहाती हूँ पर कुछ दिन पहले जब india Book of records ने हमारे टेलीग्राम चैनल को विश्व का सबसे बड़ा telegram चैनल ( In Motivation category) होने के उपरान्त हमें सम्मानित करने की पुष्टि की तो लगा कि आपकी और मेरी मेहनत रंग लाई !

हमारे इस सोशल मीडिया के परिवार को इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड की तरफ से मोस्ट पॉपुलर मोटिवेशनल चैनल के टाइटल से सम्मानित किया गया है ।
सफलता के इस मुकाम तक पहुंचने के लिए शायद मैंने  सैकड़ों असफलता की राते गुजारी है । जैसा की आप सब परिचित हैं 7 स्टार्टअप प्लान में से  6 प्लान असफल रहे हैं । एक समय तो ऐसा भी आया था जब मैं ज़िंदगी के पाँव तले कुचला जा रहा था पर जीवन के सबसे मुश्किल समय ने मेरे जीवन को सार्थक आकार दिया और बुरे समय मे मैने हमेशा अपने गुरूओ और बुज़ुर्गो की एक बात हमेशा याद रखी कि " अगर हम रोजाना का काम रोजाना करते रहेंगे तो एक दिन सफल जरूर हो जायेगे "
ये बातें आपसे हमेशा इसीलिए साझा करता हूँ क्योंकि हर घर का सुनील कभी भी कुछ अलग कुछ बड़ा कुछ मनचाहा करने से घबराए ना !
मेरी कोशिश हैं की हम सब मिलकर इस समाज में मानवता का चिराग़ हमेशा रौशन करे इसीलिए सोशल मीडिया के जरिये मैं सामजिक मुद्दों पर अपनी बेबाक राय रखने की कोशिश करता हूँ
एक पढ़ा लिखा युवा होने के नाते देश के बेहतर विकास एवं निर्माण में अपनी सक्रिय भागीदारी निभाने का निरंतर प्रयास रहता है चाहे वो महिला सशक्तिकरण, जल सरंक्षण, वृक्षारोपण, डिजिटल शिक्षा, कन्या भ्रूण हत्या एवं बालिका सुरक्षा के लिए हो
या प्रदूषण हो
अत: बस यही कहूँगा की आप सब जिन्हे मेरा काम पसंद आता हैं , आपके प्रोतसाहन स्नेह केे लिए शुक्रिया

और जो लोग मुझसे घृणा करते हैं उनको यही बोलूँगा की एक ना एक दिन मैं अपने काम से आप लोगो का भी दिल जीत लूँगा !

मेरे हालातों पर हँस मत ए दोस्त,
जितनी बार तूने कोशिश भी नहीं की
उससे कई ज्यादा बार-
मैं हार कर खड़ा हो चुका हूँ..!!

                                       
--------------------------------------------------------------------
English Translation:-


My house is small

 But my dreams are big,

 The stars are seen from the roof of the small house,

 The road is my problem, but the sky is my destination

 But I am not afraid of the storm

 I am filling my flight with excitement

 Why someone else has done it

 What nobody thought, why not try it

 Lakhs are better than exemplars!

 I can say this with a claim,

 I have no one and no one will ...

 And I can also say this by claiming that there is no one and there will be none


 Anupam Kher ji has said these beautiful things which today fit my life

 My journey started long ago, in which I fell, sometimes I was dropped.

 But the fire of separation from this crowd never let me stop!  Keep working, learning from people and growing and still have to go further

 आता I come from very small village and lower middle class. I am typical countryside but a few days ago when India Book of records confirmed to honor our Telegram channel after being the world's largest telegram channel (In Motivation category).  That your and my hard work paid off!


 This social media family of ours has been awarded the title of Most Popular Motivational Channel from India Book of Records.

 To reach this milestone of success, I have probably gone through hundreds of failures.  As you are all aware, 6 out of 7 startup plans have failed.  There was a time when I was being crushed under the feet of life, but the most difficult time of my life gave a meaningful shape to my life and in bad times I always remembered one thing of my gurus and elders that "If we  If you continue to do daily work daily then one day you will definitely be successful "

 I always share these things with you because Sunil of every house is never afraid to do something different, something that he wants!

 It is my endeavor that we all together always light the lamp of humanity in this society, so through social media, I try to express my impeccable opinion on social issues.

 Being a literate youth, there is a constant effort to participate actively in the better development and construction of the country, whether it is for women empowerment, water conservation, plantation, digital education, female feticide and girl child safety.

 Or pollution

 Therefore, I will just say that all of you who like my work, thank you for your encouragement and affection.


 And to those who hate me, I will tell them that one day I will win the hearts of you guys with my work!


 Don't laugh at my circumstances, friend

 You have not even tried so many times

 Many more times than that

 I have stood up .. !!








  

No comments:

Post a Comment

स्वयं को पसंद करना सीखना(Learn to like your self )

आत्म-स्वीकृति आत्म-प्रतिष्ठा  पिछले सेक्शन में, हमने देखा कि आत्म-प्रतिष्ठा किस तरह से पैदा होती है और आपकी आत्म प्रतिष्ठा को कम या ज्यादा ...