Friday, April 10, 2020

भागी हुई लड़कियों का बाप!(Father of runaway girls)

भागी हुई लड़कियों का बाप!

     
वह इस दुनिया का सबसे अधिक टूटा हुआ व्यक्ति होता है। पहले तो वह महीनों तक घर से निकलता नहीं है, और फिर जब निकलता है तो हमेशा सर झुका कर चलता है। अपने आस-पास मुस्कुराते हर चेहरों को देख कर उसे लगता है जैसे लोग उसी को देख कर हँस रहे हैं। वह जीवन भर किसी से तेज स्वर में बात नहीं करता, वह डरता है कि कहीं कोई उसकी भागी हुई बेटी का नाम न ले ले... वह जीवन भर डरा रहता है। वह रोज मरता है। तबतक मरता है जबतक कि मर नहीं जाता।
   
पुराने दिनों में एक शब्द होता था 'मोछ-भदरा'। जिस पिता की बेटी घर से भाग जाती थी, उसे उसी दिन हजाम के यहाँ जा कर अपनी मूछें मुड़वा लेनी पड़ती थी। यह ग्रामीण सभ्यता का अलिखित संविधान था। तब मनई दो बार ही मूँछ मुड़ाता था, एक पिता की मृत्यु पर और दूसरा बेटी के भागने पर। बेटी का भागना तब पिता की मृत्यु से अधिक पीड़ादायक समझा जाता था। तब और अब में बस इतना इतना ही अंतर है कि अब पिता मूँछ नहीं मुड़ाता, पर मोछ-भदरा तब भी बन जाता है। बिना मूँछ मुड़ाये...

किसी के "फेर" में फँस कर घर से भागते बच्चे( लड़के और लड़कियाँ दोनों) यह नहीं जानते कि दरअसल वे अपने पिता की प्रतिष्ठा के मुह में मूत कर जा रहे हैं। निरीह पिता का मुख जीवन भर उस 'मूत' के कड़वे स्वाद से गजबजाया रहता है।
   
वैसे एक कड़वी सच्चाई यह भी है कि बेटे के भागने पर पिता कम दुखी होता है, बेटियों के भागने पर अधिक। सुनने में गलत लगता है न? भेदभाव जैसा है न यह? पर इस भेदभाव का एक बड़ा कारण है...
     
जानते हैं भारतीय समाज अपनी बेटियों को ले कर इतना संवेदनशील क्यों रहा है? भारत का इतिहास पढ़िए। हर्षवर्धन के बाद तक, अर्थात सातवीं-आठवीं शताब्दी तक वसन्तोत्सव मनाए जाने के प्रमाण हैं। वसन्तोत्सव! वसन्त के दिनों में एक महीने का उत्सव, जिसमें विवाह योग्य युवक-युवतियाँ अपनी इच्छा से अपना जीवनसाथी चुनती थीं और समाज उसे पूरी प्रतिष्ठा के साथ मान्यता देता था। कितना आश्चर्यजनक है न, कि आज उसी देश में खाप पंचायतें हैं जो प्रेम करने पर मृत्युदण्ड तक देती हैं। क्यों?
इस क्यों का उत्तर भी उसी इतिहास में है।
     
भारत पर आक्रमण करने वाला पहला अरबी 'मोहम्मद बिन कासिम' भारत से धन के साथ और क्या लूट कर ले गया, जानते हैं? सिंधु नरेश दाहिर की दो बेटियां...
     
उसके बाद से आज तक हर आक्रमणकारी यही करता रहा है। गोरी, गजनवी, तैमूर... सबने एक साथ हजारों लाखों बेटियों का अपहरण किया। क्यों? प्रेम के लिए? नहीं! बलात्कार करने के लिए... यौन दासी बनाने के लिए... भारत ने किसी देश की बेटियों को नहीं लूटा, पर भारत की बेटियाँ सबसे अधिक लूटी गई हैं।
     
कासिम से ले कर गोरी तक, खिलजी से ले कर मुगलों तक, अंग्रेजों से ले कर राँची के उस रकीबुल हसन 'जिसने राष्ट्रीय निशानेबाज तारा सहदेव को लूटा' तक। सबने भारत की बेटियों को लूटा। इतना लूटा कि भारत अपनी बेटियों को सात पर्दे में छुपाने लगा। उसे अपने प्राणों से अधिक बेटियों की चिन्ता सताने लगी। वह अपनी बेटियों की ओर देखने वाली हर अच्छी/बुरी आँख से डरने लगा, और बेटियों को लोगों की दृष्टि से बचाना पिता का प्रथम और सबसे महत्वपूर्ण कर्तव्य बन गया। जो पिता अपना यह कर्तव्य नहीं निभा पाता, समाज ने उसके लिए तिरस्कार तय किया। यह तिरस्कार आज तक चल रहा है...
   
भारत का एक सामान्य पिता अपनी बेटी के प्रेम से नहीं डरता, वह अपनी बेटी के लूटे जाने से डरता है।
     
भागी हुई लड़कियों के समर्थन में खड़े होने वालों का गैंग अपने हजार विमर्शों में एक बार भी इस मुद्दे पर बोलना नहीं चाहता कि भागने के साल भर बाद ही लड़की के प्रति उस हवस के भाव 'जिसे लड़की प्रेम समझ बैठी थी' के शिथिल होने पर उसका कथित प्रेमी अपने दोस्तों से उसका बलात्कार क्यों करवाता है, उसे कोठे पर क्यों बेंच देता है, या उसे अरब देशों में लड़की सप्लाई करने वालों के हाथ क्यों बेंच देता है। आश्चर्यजनक लग रहा है न? पर यह सच्चाई है मित्र, कि देश के हर रेडलाइट एरिया में मर रही लड़कियाँ प्रेम के नाम ही फँसाई जाती हैं। उन लड़कियों पर, उस "धूर्त प्रेम" पर कभी कोई चर्चा नहीं होती। उनके लिए कोई मानवाधिकारवादी, कोई स्त्रीवादी, विमर्श नहीं छेड़ता।
   
यही प्रेम का सच है, यही भागी हुई लड़कियों का सच है। प्रेम के नाम पर "पट" जाने वाली मासूम लड़कियाँ नहीं जानतीं कि वे अपने लिए और अपने पिता के लिए कैसा अथाह दुःख खरीद रही हैं। समझता है उनका निरीह पिता...
     भागी हुई लड़कियों का पिता इस सृष्टि का सबसे निरीह पुरुष होता है।

लेखक:- अज्ञात।










---------------------------------------------------------------------------
English Translation:-

Father of runaway girls


 He is the most broken man in this world.  At first he does not leave the house for months, and then when he leaves, he always tilts his head.  Seeing all the smiling faces around him, he feels as if people are laughing at him.  He does not speak loudly to anyone throughout his life, he is afraid that someone may take the name of his runaway daughter ... he is scared all his life.  He dies every day.  Dies until he dies.



 In the olden days there used to be a word 'mocha-bhadra'.  The father whose daughter ran away from home, had to go to the shave on the same day and get his mustache twisted.  It was the unwritten constitution of rural civilization.  Then Manai twisted his mustache twice, one on the death of the father and the other on the escape of the daughter.  The daughter's escape was then considered more painful than the father's death.  There is only so much difference between then and now that now the father does not turn a mustache, but even then it becomes a mustache.  Without turning a mustache ...


 Children (both boys and girls) fleeing from the house by being trapped in someone's "turn" do not know that they are actually defying their father's reputation.  The face of the innocent father is emblazoned with the bitter taste of that 'moot' throughout his life.



 By the way, the bitter truth is that the father is less sad when the son runs away, more when the daughters run away.  Sounds wrong, doesn't it?  Isn't it like discrimination?  But there is a big reason for this discrimination…



 Do you know why Indian society has been so sensitive about taking its daughters?  Read the history of India.  There is evidence of celebrating Vasantotsav till after Harshavardhana, i.e. from seventh to eighth century.  Spring Festival!  A month-long celebration in Vasanta days, in which marriageable young men and women choose their soulmates with their will and the society recognizes it with full prestige.  How amazing is it, that today there are Khap Panchayats in the same country, who give up to death on love.  Why?

 The answer to this why is also in the same history.



 You know, what else robbed Mohammad bin Qasim, the first Arabic to invade India with money?  Two daughters of Indus King Dahir ...



 Since then, every invader has been doing this.  Ghori, Gajanvi, Taimur ... all kidnapped thousands of daughters together.  Why?  For love?  No!  To rape ... to make sexual maids ... India has not looted the daughters of any country, but India's daughters have been looted the most.



 From Qasim to Ghori, from Khilji to the Mughals, from the British to Rakibul Hasan of Ranchi who looted the national shooter Tara Sahadev.  Everybody robbed India's daughters.  Looted so much that India started hiding its daughters in seven curtains.  He started worrying about daughters more than his life.  He was afraid of every good / bad eye looking towards his daughters, and it was the father's first and foremost duty to protect daughters from the eyes of the people.  The society despised the father who could not do his duty.  This reproach is going on till date…



 A normal father of India is not afraid of his daughter's love, he is afraid of his daughter being robbed.



 The gang of those who stand in support of runaway girls does not want to speak even once in their thousand discussions on the issue that only after a year of running away the feeling of lust 'which the girl had understood as love' towards the girl  Why does her alleged boyfriend get her friends raped by her, why does she bench her on the brothel, or hand her to girl suppliers in Arab countries.  Sounds amazing isn't it?  But it is true friend, that girls dying in every redlight area of ​​the country are trapped in the name of love.  Those girls, there is never any discussion on that "sly love".  No human rights, no feminist, discusses them.



 This is true of love, this is true of runaway girls.  Innocent girls who are known as "pats" in the name of love do not know how much unhappiness they are buying for themselves and their father.  Understands their innocent father…


 The father of runaway girls is the most innocent man in this world.




No comments:

Post a Comment

स्वयं को पसंद करना सीखना(Learn to like your self )

आत्म-स्वीकृति आत्म-प्रतिष्ठा  पिछले सेक्शन में, हमने देखा कि आत्म-प्रतिष्ठा किस तरह से पैदा होती है और आपकी आत्म प्रतिष्ठा को कम या ज्यादा ...