Wednesday, April 8, 2020

मै एक किसान हूं(I am a Farmer)

ना मैं हिंदू हूँ ना मैं मुस्लमान हूँ साहब । मेरी कोई जाति नही । अगर मेरी कोई जाति है तो वह सिर्फ ' किसान' ही मेरी जाति है । करोड़ो भूखो को अन्न खिलाता हूँ लेकिन फिर भी किस्मत  का मारा हूँ । सर्दी हो या गर्मी या हो बरसात मेरे जीवन मे आराम क्या चीज होती है मुझे आज तक मालूम नही ।  मैं बस हालात और गंदी राजनीति का मारा किसान हूँ  साहब । खेत सूखे, बच्चे भूखे, बैंक का कर्ज गमो का मारा एक किसान हूँ साहब । लोग कहते है कि मैं भारत की शान हूँ !  मैं अन्नदाता हूँ । लेकिन सच ये है ढलते सूरज की शाम हूँ मैं । क्योंकी ना मैं कोई  व्यापारी हूँ ना कोई नोकरशाही

और ना कोई राजनेता बल्कि एक किसान हूँ साहब  !!

आज आपको हमारी किसानों के लिए लिखी गयी पोस्ट कैसी लगी
बताना जरूर
आपके फीडबैक का इंतज़ार रहेगा जी


---------------------------------------------------------------------------
ENGLISH TRANSLATION:-


Neither I am a Hindu, nor am I a Muslim.  I am not a caste  If I have a caste, then only 'farmer' is my caste.  I feed food to crores of hungry but still I am lucky.  Whether it is winter or summer or rain, I do not know what is the rest in my life.  I am just a farmer of circumstances and dirty politics, sir.  Farm drought, children starve, bank debt hit a farmer of Gamo sir.  People say that I am the pride of India!  I am the provider.  But the truth is that I am the evening of the setting sun.  Because I am not a businessman or a businessman



 I am not a politician but a farmer, sir !!


 How did you like the post written for our farmers today

 Must tell


 Looking forward to your feedback







No comments:

Post a Comment

स्वयं को पसंद करना सीखना(Learn to like your self )

आत्म-स्वीकृति आत्म-प्रतिष्ठा  पिछले सेक्शन में, हमने देखा कि आत्म-प्रतिष्ठा किस तरह से पैदा होती है और आपकी आत्म प्रतिष्ठा को कम या ज्यादा ...