देश में विभिन्न प्रकार के अपराधो के लिए बहुत से कानून मौजूद है व उसका पालन करवाने के लिए हमारे पास न्यायपालिका, प्रशासन व पुलिस है। वैसे तो कानून की बात सभी करते हैं लेकिन जब असलियत में कानून का उल्लंघन होने पर उसके विरुद्ध आवाज़ उठाने के नाम पर बहुत कम लोग ही आगे आते हैं खासकर महिलाएं। कुछ महिलाएं तो परिवार का नाम खराब होने के डर से या फिर पुलिस वालों के बुरे व्यवहार के डर के कारण आगे नही आती हैं।
इसके साथ ही एक कड़वी सच्चाई यह भी है कि भारत देश में अधिकतर महिलाएं अपने अधिकार व महिला सुरक्षा से जुड़े कानूनों के बारे में सही तरीके से जानती तक नहीं हैं व इसी के अभाव में वे उचित कदम नही उठा पाती हैं। इसलिये क्यों न आज इस लेख के माध्यम से सभी महिलाएं अपने लाभ में बने कानूनो व उन्हें दिए गए सभी अधिकारों के बारे में अच्छे से जानें ताकि आने वाले समय में यदि उनके साथ कुछ भी गलत या अत्याचार हो रहा हो तो वे स्वयं अपनी आवाज उठा सकें
---------------------------------------------------------------------------
English Translation:-
Many laws exist for different types of crimes in the country and we have the judiciary, administration and police to get them implemented. Although everyone talks about the law, when very few people come forward, especially women, in the name of raising their voice against the violation of the law. Some women do not come forward due to fear of bad family name or fear of bad behavior of policemen.
Along with this, there is a bitter truth that most women in India do not even know about their rights and the laws related to women safety properly and in the absence of this, they are unable to take appropriate steps. Therefore, why not through this article today, all women should get to know about the laws made in their benefit and all the rights given to them so that if anything wrong or atrocity is happening to them in the coming time, they raise their voice Can
No comments:
Post a Comment